कंगना रनौत ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल, लोगों ने कहा ‘ये भी पहनने की क्या जरूरत थी?

JJohar36garh News|कंगना रनौत न सिर्फ टैलंटिड ऐक्ट्रेस हैं, बल्कि फैशन के मामले में भी उनका क्लास बाकी हसीनाओं से जरा अलग ही नजर आता है। ये बाला न सिर्फ इंडियन बल्कि वेस्टर्न क्लोद्स को भी कुछ इस तरह से कैरी करती दिखती है कि देखने वाले उन्हें बस एक टक निहारते रह जाते हैं। यही तो वजह है कि कंगना कई लड़कियों की स्टाइल इंस्परेशन हैं। हालांकि, कई बार ये हसीना भी अपने फैन्स को स्टाइल के मामले में निराश कर देती है और ट्रोलर्स का निशाना बन जाती है |

ऐसा ही कुछ तब हुआ था, जब कंगना कान फिल्म फेस्टिवल में शरीक हुई थीं। इस दौरान ऐक्ट्रेस को एक से बढ़कर एक डिजाइनर क्लोद्स में स्पॉट किया गया था, जिन्होंने जमकर चर्चा भी बटोरी थी। हालांकि, तस्वीर में दिख रहा लुक ऐसा था, जो लोगों को एक पर्सेंट भी पसंद नहीं आया और उन्होंने इसके रिवीलिंग स्टाइल के कारण अदाकारा को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया।

इस मिरर इमेज में कंगना को कैरेमल ब्राउन कलर की डिजाइनर ब्रा में देखा जा सकता है, जिसका कट यूनीक ऐंड सुपर बोल्ड था। इसके साथ अदाकारा ने ऊपर से बेश कलर की ब्लेजर जैकेट पहनी थी, जिसे विस्कोस से तैयार किया गया था। इस फेमिनिन सिलूएट जैकेट में लेपल्स और फ्लैप पॉकेट्स के साथ फ्रंट बटन्स ऐड किए गए थे।

इन सटल कलर्ड ब्रा ऐंड जैकेट के साथ मिलिटेरी ग्रीन कलर की पैंट्स मैच की गई थीं। इस सॉलिड कलर्ड ट्राउजर में स्ट्रेट, फ्लूइड लाइन्स, बेल्ट लूप्स और साइड पॉकेट्स ऐड की गई थीं। Trussardi के अटायर के साथ कंगना ने वाइट पंप हील्स पहनी थीं। वहीं उनके गले में मिनिमलिस्ट लुक देती चेन ऐंड गोल्डन पेंडेंट देखा जा सकता था। अदाकारा के मेकअप को न्यूड टोन रखते हुए उनके लिप्स को डार्क ब्राउन लिपस्टिक से कलर किया गया था।

ये लुक भले ही कंगना का सेक्सी साइड शो करने के लिए एकदम परफेक्ट था, लेकिन इन कपड़ों को देख सोशल मीडिया पर मौजूद कई लोगों का दिमाग खराब हो गया। फोटोज सामने आते ही यूजर्स ने अदाकारा को ट्रोल कर दिया और ‘ये भी पहनने की क्या जरूरत थी?’, ‘क्या ये कपड़े पहनना भूल गई?’, ‘ये बहुत ही शर्मनाक है, ये फैशन नहीं बल्कि नॉनसेंस है’ जैसे कई नेगेटिव कॉमेंट्स कर डाले।

कंगना रनौत ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल, लोगों ने कहा 'ये भी पहनने की क्या जरूरत थी?

Join WhatsApp

Join Now