संविधान दिवस पर मुड़पारवासियों को मिली क़ानून की जानकारी 

जांजगीर जिले के पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुड़पार (ब) में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने ग्रामवासियों को कानून की जानकारी दी| उन्होंने बताया की आंबेडकरवादी और बौद्ध लोगों द्वारा कई दशकों पूर्व से ‘संविधान दिवस’ मनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा पहली बार 2015 से डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के इस महान योगदान के रूप में 26 नवम्बर को “संविधान दिवस” मनाया गया। 26 नवंबर का दिन संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के विचारों और अवधारणाओं का प्रसार करने के लिए चुना गया था। हमारे देश में एक नई कानून इसी दिन को बन कर तैयार हुआ भारतीय संविधान सभा में 15 महिलाओं की संख्या थी | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे पामगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार लहरें, अध्यक्षता के रूप में  प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत  सलाहकार जवाहरलाल जाहिरे ने की | विशिष्ट अतिथि सरपंच श्रीमती चमारिन भाई पोर्ते, माधव प्रसाद वानी, पूर्व शिक्षक ज्ञानदास दिव्य, मनमोहन रत्नाकर, नेहरू लाल जाहिरे, पंच गणेश राम रामधनी, अमरनाथ मनमोहन रत्नाकर सहदेव मोहन खरे अनूप लहरें मुनीराम वानी भूषण प्रसाद एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए|  इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के रूप में मनोबल सिंह जाहिरे सुमन लहरें संदीप वानी विश्वनाथ प्रताप सिंह जाहिरे आकाश खरे हैरीकांत आत्माराम अनुज खुंटे अभिषेक वानी चंद्रकांत खूंटे हुलास दिवाकर विक्की खूंटे नन्दलाल खूंटे संजीत आशिष  एवं ग्राम के समस्त युवा वर्ग के द्वारा मुख्य अतिथि स्वागत शाल और श्रीफल से सम्मानित कर  संविधान की पुस्तिका को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि के द्वारा समस्त ग्राम वासियों को संविधान के महत्व के बारे में जानकारी दी|  संविधान की उद्देशिका को ग्राम के समस्त नागरिको को बतलाया गया एवं अध्यक्षता कर रहे जवाहर लाल जाहिरे ने निवेदन करते हुए  कहा की जब हमारे भारतीय शहिद संतों महापुरुषों की जयंती या पूण्यतिथि मानते है उस दिन घर में दिवाली की तरह दिप जलाये| 

ग्राम पंचायत मुड़पार (ब)  से पप्पी की रिपोर्ट

Join WhatsApp

Join Now