हाईवे की एक लेन पर चलेंगे कांवड़िये, ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया

मेरठ
आज से सावन का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में भारी संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार की ओर जाने लगे है. आने वाले दिनों में इस संख्या में और तेजी आएगी. जिसका सीधा असर कांवड़ मार्ग पर यातायात पर पड़ेगा. जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की गई है. इसी क्रम में गुरुवार से दिल्ली हरिद्वार मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. जबकि कई जगहों पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है. 

इस साल कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलेगी, ऐसे में ट्रैफिक को लेकर पुलिस प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने अगले 13 दिनों तक दिल्ली से मेरठ हाईवे पर भाई वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है. इसके बाद हल्के वाहनों पर भी रोक लगाने की तैयारी है. 18 जुलाई से इस मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाई जाएगी. इस दौरान भारी और हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा. 

कांवड़ यात्रा के चलते इन मार्गों पर रूट डायवर्ट
दिल्ली से अमरोहा, हरिद्वार और लखनऊ जाने वाले वाहनों यूपी गेट या गाज़ीपुर बॉर्डर से नेशनल हाईवे 9 से डासना इंटरसेक्शन तक जाना होगा. इसके बाद ये वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग से आगे की ओर जा सकेंगे. दिल्ली से लखनऊ और बरेली के लिए इन दो मार्ग से होकर जा सकेंगे. 
– दिल्ली से बरेली और लखनऊ जाने के लिए गाजियाबाद के डासना से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से आगे बढ़ना होगा. इसके बाद सिकंदराबाद, बुलंदशहर, बहदोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होते हुए मुरादाबाद और फिर दिल्ली लखनऊ हाईवे से आगे जा सकेंगे. 

– दूसरा रास्ता दिल्ली से हापुड़ के छिजारसी से ततारपुर चौराहा से टियाला अंडर पास, किठौर, मेरठ से बिजनौर, धामपुर और नगीना होते मुरादाबाद जा सकेंगे इसके बाद यहां से दिल्ली लखनऊ हाईवे से आगे जा सकेंगे. 

बता दें कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा ये तैयारियां की गई हैं. इसके साथ ही पूरे कावंड़ मार्ग पर 29454 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. जिसके जरिए तमाम मुख्य मार्गों और चौराहों पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. यात्रा मार्ग पर 375 ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी. इस दौरान 66 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा 50 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र बल/ पीएसी, 1424 होमगार्ड तैनात किए गए हैं. 

गौतमबुद्ध नगर से भी बड़ी संख्या में कांवड़िए निकलते हैं। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। 11 जुलाई से लागू होने वाले प्लान के तहत 25 जुलाई तक नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से किसी भी प्रकार का कमर्शल वाहन दिल्ली की तरफ नहीं जाएगा।

इस रास्ते पर अधिक कांवड़‍ियों के दबाव के कारण पुलिस ने यह फैसला लिया है। डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि डायवर्जन प्लान जारी कर पुलिस की ड्यूटी तय कर दी गई है। इस दौरान सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस लगातार एक्टिव रहेगी। डायवर्जन का प्रभाव बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद और इसी रूट के अन्य एरिया में जाने वाले सभी प्रकार कमर्शल वाहनों पर पड़ेगा।
आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में लगे वाहन और प्रशासनिक वाहनों पर यह लागू नहीं होगा। किसी समस्या पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001, वॉट्सऐप नंबर 7065100100 पर जानकारी दे सकते हैं।

यह रहेगा प्लान

    चिल्ला सिग्नल होकर गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद जाने वाले कमर्शल वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जाएंगे।

    दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर होकर नोएडा से गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और मुरादाबाद जाने वाले कमर्शल वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।

    दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर ओखला बैराज से नोएडा-गाजियाबाद होकर बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर ईस्टर्न पेरिफरल से जाएंगे।

    एनआईबी, मॉडल टाउन, छिजारसी, ताज हाईवे से होकर गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद जाने वाले सभी कमर्शल वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल से निकलेंगे।

    एमपी-1 मार्ग की एलिवेटेड रोड से होकर गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद जाने वाले भारी कमर्शल वाहन भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर आगे जाएंगे।

    बुलंदशहर, सिकंदराबाद से दादरी एनएच-91 होकर गाजियाबाद, दिल्ली जाने वाले वाहनों को भी ईपीई से ही भेजा जाएगा।

    सिकंदराबाद कासना से परी चौक होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहन वाहन सिरसा गोल चक्कर से ईस्टन पेरिफेरल से होकर निकलेंगे।

    चिल्ला पक्षी विहार गेट तक रोड पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
    यमुना एक्सप्रेसवे, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, अलीगढ़, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ जाने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल से जाएंगे।.

 ऐसे जा सकेंगे ट्रांसपोर्ट नगर व औद्योगिक क्षेत्र में वाहन

रात को एक से तीन बजे तक हापुड़ रोड से वाहनों को बिजली बंबा बाइपास से वाहनों को शाप्रिक्स माल लाया जाएगा। यहां से दिल्ली रोड होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर गेट से प्रवेश कराया जाएगा। ऐसे ही औद्योगिक क्षेत्र में वाहन जाएंगे। 

 

Join WhatsApp

Join Now