Breaking News : कपड़ा गोदाम में आग के बाद धमाका, 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

Johar36garh News|गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई. आग के बाद बिल्डिंग में हुए धमाके की वजह से छत गिर गई. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, 4 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. आग नानूकाका एस्टेट स्थित कपड़े के गोदाम में लगी है. मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है. प्रशासन ने 9 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.


दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि गोदाम के बगल में एक बॉयलर में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी. घटना में 6 लोगों को बचाया गया है, जिसमें एक ठीक हालत में है और बाकी की हालत गंभीर या वो मृत भी हो सकते हैं. दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.

See also  कफ सिरप खरीदने पर देना होगा फोन नंबर, ICMR की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा