करेंट लगने से अधेड़ की मौत, बाड़ी में पानी डालने के दौरान हुआ हादसा 

Johar36garh News|जांजगीर जिला के ग्राम सेंदरी में बाड़ी में पानी डालने के दौरान पानी मोटर पम्प से चिपककर एक अधेड़ की मौत हो गई |  पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है | घटना पामगढ़ थाना की है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेंदरी निवासी राम कुमार पटेल पिता बहरतु राम पटेल 55 वर्ष रविवार को दोपहर अपने बाड़ी में लगे सब्जी में पानी पलोने के लिए गया था | वह बिजली से चलने वाली पानी पम्प को चालू कर रहा था| इसी दौरान वह बिजली के चपेट में आ गया| जिससे उसकी मौत हो गई |  बाड़ी में परिवार की सदस्य कुमारी बाई काम कर रही थी | उसने परिवार के अन्य लोगों को फोन कर जानकारी दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है |

See also  छत्तीसगढ़-महासमुंद में 879 कट्टा धान जब्त, अवैध धान जमाखोरी पर आरोपी को भेजा जेल