करंट से चिपक कर मासूम की मौत

0
528

धमतरी। ग्राम छाती में कूलर में प्रवाहित करंट से चिपककर मासूम की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार छाती निवासी जितेन्द्र मारकण्डेय का पुत्र ईशांत मारकण्डेय 6 वर्ष अपनी छोटी बहन के साथ खेल रहा था। कूलर के ऊपर रखी खाद्य सामग्री को निकालने जब इंशोत ऊपर चढा इसी दौरान कूलर में प्रवाहित करंट में चिपक गया। कूपर का पिन लगा हुआ था लेकिन स्वीच आफ था। ईलाज के लिए मसीही अस्पताल लाया गया। थोडी देर बाद मौत हो गई।