Johar36garh (Web Desk)|उत्तर प्रदेश के बरेली में कर्ज में डूबे एक किसान ने जान दे दी। उसका शव बाग में आम के पेड़ पर गमझे के सहारे झूलता मिला। मौत की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।
पंडरी गांव के कांता प्रसाद (47)वर्ष खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे।
चार साल पूर्व उन्होंने अपनी बेटी का विवाह किया था। तब उन्होंने कई साहूकारों से रुपये उधार लिए थे। चार साल बीतने के बाद भी वह उधारी के रुपये चुकता नहीं कर पाए। साहूकार बार-बार उनसे अपने रुपयों का तकादा कर रहे थे। जिससे परेशान होकर रविवार को उन्होंने गांव के पास ही स्थित अपने आम के बाग में फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी पत्नी बिन्द्र देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।