कांशीराम साहब की पुण्यतिथि पर प्रदेशभर में उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कांशीराम को पुष्पांजलि व श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के साथ उनके सपनों को साकार करने का संकल्प भी लिया। कांशीराम साहब के साइकिल यात्रा आज प्रदेश के लोगो के मन आज भी ताजा है | बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आज जिला मुख्यालय जांजगीर-चाम्पा के “संत माता कर्मा भवन”में बहुजन महानायक DSSSS, BAMCEF एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक -मान्यवर कांशीराम साहब जी की 13 वें महापरिनिर्वाण दिवस मनाकर साहब को नम आँखों से अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि देते हुये उनके तमाम त्याग व संघर्षों को याद किया गया!
आदर्श सतनामी समाज मड़वा में बिजली पवार प्लांट के अधिकारी व कर्मचरियों ने सतनाम प्रांगढ़ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में साहब द्वारा बनाये गए BAMCEF के बारे में विस्तार से चर्चा हुई| कार्यक्रम में बताया गया की कोरबा में BAMCEF के माध्यम से कर्मचारियों व अधिकारियों को एकता में बंधा गया साथ ही मिशन के तहत हुए आयोजनों को याद किया | सभी ने कांशीराम साहब की छविचित्र पर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पण किया गया |