कवर्धा के राजा साहब पर मारपीट का मामला दर्ज, हुए फरार

0
335

Johar36garh (Web Desk)| कबीरधार जिले के राजा परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर निकालकर सामने आई है. मामला एक कर्मचारी को सरेराह पिटाई से जुड़ा है. लोहारा के राजा खड़गराज सिंह ने कर्मचारी की हंटर, डंडे से जमकर पिटाई की है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार की शाम प्रशासन की तरह शहर की दुकानें बंद कराई जा रही थी. इसी बीच सहसपुर लोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष व राजा खड़गराज सिंह ने मामूली बात को लेकर कर्मचारी आत्माराम साहू के साथ गाली-गलौच की और हंटर, डंडे से सरेराह पिटाई कर दी. जब कर्मचारी इसकी शिकायत करने थाने पहुंचा, तो राजा साहब भी थाने पहुंच गए और धौंस जमाते हुए थाने में भी हंगामा करने लगे. इधर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मामला दर्ज कर लिया है. जिसके राजा साहब फरार हो गए हैं.