कवर्धा में कंटेनर में भरी 800 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ाई, आबकारी विभाग ने की कार्यवाही 

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने एक कन्टेनर से लाखों की अंग्रेजी शराब जब्त की है।  पुलिस को कंटेनर से 800 पेटी अंग्रेजी शराब मिले है, इसकी कीमत 38 लाख रुपए बताई गई है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के धार से 19 मार्च को कंटेनर वाहन क्रमांक पीबी 65 एवी 1121 में 800 पेटी शराब भरकर अरुणाचल प्रदेशके लिए रवाना किया गया था| 4 अप्रैल तक शराब की डिलीवरी अरुणाचल प्रदेश में होना था लेकिन ड्राइवर नसीब सिंह इसे छत्तीसगढ़ के रास्ते ले आया इसी बीच देशभर में लॉक डाउन हो गया| इस कारण से कंटेनर को कवर्धा के राम्हेपुर के पास ही रुकना पड़ा |  इस दौरान वह खुद कुछ शराब को पी गया और कुछ को लोगों में बेच दिया | वह और शराब को बेचने की फ़िराक में था की इसकी भनक आबकारी विभाग को हो गई और उसने पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी और कंटेनर को अपने कब्जे मि ले लिया | 

Join WhatsApp

Join Now