टीवी चैनल के चर्चित कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 25 लाख रुपये इनाम में जीतने का प्रलोभन देकर ठग ने एक व्यक्ति को झांसे में ले लिया। लखपति बनने की लालच में आए व्यक्ति ने ठग के बताए गए बैंक एकाउंट में आठ हजार रुपये भी भेज दिए। ठग ने फिर से कॉल कर उसे दोगुना रकम मंगाया और वह व्यक्ति 16 हजार रुपये लेकर बैंक पहुंच गया। यहां मीडिया से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को पता चला, तो उसने उसे ठगे जाने का एहसास दिलाया।
केबीसी के नाम पर ठगी किए जाने का यह मामला दीपका के शांतिनगर का है। ठगी का शिकार हुए बमबम मंडल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर केबीसी में 25 लाख की रकम जितवाने का लालच दिया। इनामी रकम जीतने के लिए पहले उसे कुछ खर्च करने मजबूर कर दिया। ठग की चिकनी-चुपड़ी बातों में आए बमबम ने उसके बताए बैंक खाते में आठ हजार रुपये की पहली किश्त जमा भी कर दी। इसके बाद ठग ने फिर से कॉल कर 16 हजार रुपये और भेजने कहा। जब बमबम ने जहां से राशि ट्रांसफर किया, वहां जाकर इस बात की जानकारी दी तो वहां मौजूद नगर के प्रबुद्ध नागरिक मनोज महतो ने उन्हें ठगे जाने का एहसास दिलाया और राशि नहीं भेजने की समझाइश दी और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराने का सुझाव भी दिया।