केंद्र सरकार की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL – Indian Oil Corporation Limited) में बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्तियां कई पदों पर होने वाली हैं। इसमें 12वीं पास से लेकर स्नातकों तक के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका मिल रहा है। इस संबंध में इंडियन ऑयल द्वारा अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख – 25 अक्तूबर 2019
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख – 15 नवंबर 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की संभावित तारीख – 20 से 23 नवंबर 2019
लिखित परीक्षा की संभावित तारीख – 24 नवंबर 2019
परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावित तारीख – 29 नवंबर 2019
दस्तावेजों के सत्यापन की संभावित तारीख – 4 से 11 दिसंबर 2019
पदों का विवरण
पद का नाम पदों की संख्या
ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस 654
इंडियन ऑयल द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पदों की संख्या जरूरत के अनुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है। ये भर्तियां देश के अलग-अलग शहरों में की जाएंगी।
शैक्षिक योग्यता
इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। कुछ पदों पर न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है, तो कुछ पर स्नातक/इंजीनियरिंग या डिप्लोमा इंजीनियरिंग। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आगे दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देखें।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।आवेदन प्रक्रियाइन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाने हैं। आवेदन की लिंक आपको आगे दी जा रही है।(Publish Amar Ujala)
आयु सीमा
इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की उम्र 31 अक्तूबर 2019 तक न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 24 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार इसमें छूट दी जाएगी।
IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
इन नियुक्तियों के संबंध में जारी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।