JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में बुधवार की देर रात खड़ी ट्रक से एक बाइक सवार युवक टकरा गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया| उसे उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए| जहां से उसे बिलासपुर रिफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना जांजगीर रोड पेट्रोल पम्प के पास की है |
मिली जानकारी के अनुसार भदरा निवासी दर्शन सारथी पिता खिक राम सारथी उम्र 24 साल बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे के आसपास युवक पामगढ़ से अपने गांव की ओर जा रहा था| इसी दौरान एक ट्रक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि वह पंचर हो गया| जिसकी मरम्मत के लिए वह सड़क किनारे ट्रक को खड़ा किया था | इसी खड़ी ट्रक के पीछे बाइक जा घुसी | घटना इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए |घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया| आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया| जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर के लिए रिफर कर दिया गया| जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है|