अकलतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पकरिया के आश्रित ग्राम नवागांव के एक किसान की खलिहान में राखी फसल को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया | आस पास मौवजुद लोगों ने आग बुझाई और किसान सूचना दी | किसान को लगभग पांच हजार का नुकसान हुआ है |
मुलमुला थानांतर्गत ग्राम पंचायत पकरिया झुलन के आश्रित ग्राम नवागांव में उस वक़्त अफरा तफरी मच गया जब एक किसान के कोठार में रखे 2 एकड़ के खरही में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दी गयी , वही कोठार के पास रह रहे लोगो ने इस बात की सूचना खलिहान के मालिक के घर पर दिया तब तक धान पर आग लगा ही था वही कुछ देर बाद किसान गयाराम साहू के एवं गणेश राठौर के परिजन पहुचे और आसपास के घर व कोठार के बगल तालाब का से बाल्टी व टीना से पानी ले जाकर बुझाया गया ।
जिससे परिजन के सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पाया गया वही इस बात की सूचना जब गांव में आग की तरह फैली तो किसानों व ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी, इधर किसान गयाराम ने बताया कि वह इस बार दूसरे के खेत को अधिया में बोया हुआ था और इस आगजनी से लगभग 5 बोरा के करीब धान जल गया जिसमे किसान का लगभग 5000 हजार का नुकशान आंका जा रहा है। वही किसान ने बताया कि किसी से मेरा व मेरे परिवार से दुश्मनी भी नही है और जो लोगो ने आग लगाई है वो किस नियत से लगाये है ये तो समझ से परे है। फिरहाल आग को कौन लगाया इस बात जानकारी किसान को नही लग पाया है।
अकलतरा से शनि सूर्यवंशी की रिपोर्ट