जांजगीर जिला में बिजली खम्भे को तोड़ती हुई दुकान में घुसा हाईवा, बाल-बाल बचा संचालक

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला अकलतरा के झूलन पकरिया में शनिवार की शाम एक हाईवा अनियंत्रित होकर बिजली खम्भे को तोड़ते हुए खाई-खज़ाना की दुकान में जा घुसी| जिससे दुकान की दीवाल का बड़ा हिस्सा टूटकर अंदर गिर गया|  दूसरी तरफ खम्बे की तार में बिजली प्रवाहित थी, जिसकी चपेट में एक बाइक सवार आते-आते बच गया|  विद्युत विभाग को फोन कर तत्काल कनेक्शन काटवाया गया |

मिली जानकारी के अनुसार मुलमुला थानांतर्गत ग्राम पंचायत पकरिया झुलन बाजार नहर पुल के पास खाली हाइवा आकर बिगड़ गया था | ड्राइवर को कुछ समझ तब तक वो तुरंत उतरकर  दोनो चक्के के पीछे पत्थर का झाक लगा कर छोड़ दिया था|  कुछ समय बाद पुल के उस पर से कुछ बड़ी गाड़ी आने के लगी | जिससे सड़क में जाम की स्थिति को भांपते हुए ड्राइवर ने हाइवा को किनारे खड़ा करने की कोशिश कर रहा था |

इसी दौरान गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, और वाहन अनियंत्रित हो गया |  जिसकी वजह से सड़क किनारे लगे खभे को तोडते हुए बुधराम  केवट उर्फ रुंगु के खाई खजाना के दुकान में जा घुसी और दीवाल का बड़ा हिस्सा अंदर की गिरा | इस संचालक दुकान मौजूद था, गनीमत थी की कोई ग्राहक उस समय दुकान में नहीं था |  सहमे हुआ संचालक दुकान से बाहर निककर देखा | इसी वक़्त सड़क से एक बाइक सवार युवक गुजर रहा था| जो टूटे हुए खम्भे के चपेट में आने से बच गया|  खम्भे के टूटने से बिजली बाधित हो गया ।

घटना के वजह से दीवार टूटा जिसके वजह दुकान में रखा सामान पूरा तरह से बिखर गया । घटना को देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी|  इधर घटना की जानकारी ड्राइवर ने  अपने मालिक को दिया जिसके कुछ देर बाद मालिक पहुँचा और दुकान मालिक से नुकसान की भरपाई करने का बात कहकर आपसी रजामंदी जो गए | लगभग 2 घंटे के बाद टोचन के माध्यम से दुर्घटनाकारित गाड़ी को दुकान से बाहर खींचकर कर बाहर निकाल कर ले जाया गया।

See also  CG : किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म, बचाने गए पिता को कार कुचलने की कोशिश