Monday, December 16, 2024
spot_img

अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन में पहुंचे खान सर, पुलिस ने लिया कस्टडी में, जाने पूरा मामला

पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे पटना के जाने-माने शिक्षक खान सर को लेकर पुलिस ने धरना-स्थल से हटा दिया. शुक्रवार शाम पुलिस ने भीड़ के बीच से पुलिस खान सर को गर्दनीबाग थाने लेकर गई. अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं. खान सर को पुलिस कस्टडी में लिए जाने को लेकर पटना पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है.

एसएसपी पटना राजीव मिश्रा ने बताया, ‘खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया था और न ही हिरासत में लिया गया था. उन्हें बार-बार बोला थाना से जाने को जा रहा था लेकिन वह जाने को तैयार नहीं थे. हिरासत या गिरफ्तारी की बात बेबुनायद है.’

दरअसल, बीपीएससी (BPSC) 70वीं की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना के बेली रोड से लेकर गर्दनीबाग इलाके में आज अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्र चेयरमैन से मिलने बिहार लोक सेवा आयोग ऑफिस जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया. पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में जाने-माने शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी पहुंचे.

धरनास्थल पहुंचे खान सर ने न्यूज 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि ‘बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग बिलकुल जायज है. हम लोगों के कहने पर ही अभ्यर्थी यहां पर आए हैं. नॉर्मलाइजेशन हम रद्द कराएंगे.हम बच्चों का मान रखेंगे. अगर बच्चों का समय खराब होगा तो बीपीएससी को डेट आगे बढ़ानी होगी. सर्वर प्रॉब्लम की वजह से जो छात्र फॉर्म नहीं भर पाए थे, उन्हें एक दिन का समय दिया जाए.’

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles