Johar36garh (Web Desk) | छत्तीसगढ़ रायपुर जिला खरोरा के पिकरीडीह में दिन दहाड़े घर मे घुस कर महिला की विभत्स तरीके से हत्या करने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया हैं | इस घटना से गांव मे दहशत का माहौल है |पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच मे जुटी हुई है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार अज्ञात लूटेरो ने खरोरा के पिकरीडीह निवासी नरेंद्र दुबे(बलि महराज) की पत्नी सुशील दुबे 60 वर्ष की अज्ञात 2 लूटेरो ने घर मे घुसकर पहले मृतका से मारपीट की और हाथ-पैर बांधकर हथियार से हमला कर मौत के घर उतारा और फिर आरोपियों ने घर से जेवर और नगदी की चोरी का फरार हो गए | घटना बीती शाम लगभग 5 से 5,30 बजे की है जिसकी विस्तृत जानकारी अभी प्राप्त नही हो पाई है मौके पर पुलिस की टीम पहुच कर छानबीन करने में जुटी है | पुलिस ने मामले को लेकर फारेंसिक टीम को घटना स्थल पर जांच के लिये बुलायी है | वही बीती शाम हुए इस घटना से ग्रामीण सहमे व डरे हुए है |