Pamgarh : खेत में मिली महिला की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक वृद्ध महिला की लाश खेत पर मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला मूलमुला थाना के ग्राम जेवरा का है।

मिली जानकारी के अनुसार जेवरा में बुधवार की शाम 5 बजे के आसपास खेलने के दौरान कुछ बच्चों को स्कूल के पास खेत में एक वृद्ध महिला की लाश देखी। जिसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी। लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीण सब को देखने के लिए मौके पर पहुंचे। जिस पर शव की पहचान बोहरडीह (हाड़ादहरा) निवासी फिरतीन बाई विश्वकर्मा के रुप में हुई। 

ग्रामीणों ने बताया कि महिला मानसिक स्थिती ठीक नहीं थी जिसकी वजह से वह क्षेत्र में इधर-उधर घूमते रहती थी। बुधवार को जेवरा में सब्जी बाजार लगा था जिसके इर्द-गिर्द उस महिला को लोगों ने देखा था। जिसके बाद उसकी शव को बच्चों ने स्कूल के पीछे देखा।

See also  छत्तीसगढ़-भाटापारा में जंगली सूअर का हमला, बाइक सवार गंभीर घायल

सब को देखने से प्रतीत हो रहा है कि महिला चलते चलते गिर गई होगी जिससे ठोकर लगने से उसकी मौत हुई होगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मूलमुला थाना में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा।

https://johar36garh.com/national-news/chhatra-ne-thukraya-pyar-ka-prastav-yuvak-ne-chaku-se-kiye-14-vaar/