JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ के एक खेत पर नवजात बच्ची मिला है बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है संभावना जताई जा रही है कि मौके पर ही उसकी डिलीवरी हुई होगी। सरपंच विभा डमरू मनहर ने 112 को फोन करते हुए बच्ची को खेत से उठाकर घर लाया और उसकी साफ-सफाई की | 112 के माध्यम से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत बच्ची को स्वस्थ पाया है| वर्तमान में बच्ची की निगरानी डॉक्टरों के द्वारा की जा रही है। फ़िलहाल बच्ची के माता-पिता की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है | बच्ची 9 माह की है | घटना ग्राम पंचायत भुईगांव की है |
ग्राम पंचायत भुईगांव में आज सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास एक बच्ची खेत में काम करने के लिए गई हुई थी इसी दौरान बच्ची को खेत में देखा उसने तत्काल इसकी सूचना सरपंच और गांव वालों को दी| मौके पर पहुंचे सरपंच और मितानिनों ने उसे साल में लपेट कर अपने घर पर ले गए और इसकी सूचना डायल 112 को दी गई| सरपंच ने लहूलुहान बच्चे को अपने घर में ले गया जहां मितानिन के माध्यम से बच्चे की साफ सफाई की गई| शिवरीनारायण से डायल 112 के आरक्षक 252 दीपक खरसन और चालक जयराम चंद्रा 112 के माध्यम से उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्ची का परीक्षण किया और उसे स्वस्थ बताया| फिलहाल बच्चे की डॉक्टरों की निगरानी में है देखो रही है बच्ची किसकी है या अभी रहस्य बना हुआ है। मितानिनों द्वारा पता लगाया जा रहा है की आस-पास कोई महिला या युवती गर्भवती तो नहीं थी |
मौके पर ही प्रसव होने की संभावना
खेत में जिस जगह बच्ची मिली है वहां आस-पास बड़ी मात्रा में ख़ून फैले हुए है | और एक जगह बड़ी मात्रा में खून है| इससे संभावना जताई जा रही है की इसी जगह पर प्रसव भी हुआ होगा | प्रसव सुबह 3 से 6 बजे के बीच होने की संभावना है| क्योंकि बच्ची का नाल का खून ताज़ा है|