Johar36garh| छत्तीसगढ़ बिलासपुर के सकरी कछार में खेत से खलिहान धान को ट्रैक्टर से ला रहे थे, इसी बीच हाई वोलेज तार की चपेट में आने से धान में आग लग गई | आग लगने की सूचना पाकर लोग आग बुझाने के लिए घरों से पानी लेकर बुझाने की कोशिश किए, लेकिन आग की लपटें इतनी अधिक थी की देखते ही देखते पूरा धान जल कर खाक हो गया|
मिली जानकारी के अनुसार कछार निवासी मिलन पटेल खेत से ट्रैक्टर में धान भरकर अपने खलिहान ले जा रहा था, इसी बीच धान वहाँ से गुजरने वाले हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसमे आग लग गई, पैरा सूखा होने की वजह से आग एकाएक भीषण रूप ले लिया, किसी तरह ट्राली को ईंजन से अलग किया गया | आग की खबर मिलते हो गांव के लोग भुझाने पहुंचे लेकिन आग की लपटों के आगे सब बेबस नजर आये और देखते ही देखते पूरा धान जलकर ख़ाक हो गया|