फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में महिला के अंतिम संस्कार को लेकर बवाल हो गया. मामला औंग गांव का है, जहां, 65 साल की बुजुर्ग की मौत के बाद गांव के लोग गंगा किनारे अंतिम संस्कार के लिए शव ले जा रहे थे. उन्नाव के बारह सरवर गांव पहुंचते ही दंबगों ने लाठी डंडों से उन पर धावा बोल दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शव की अंतिम यात्रा खेतों के रास्ते ले जाई जा रही थी. ये बात खेत के मालिकों को इतनी नागवार गुजरी और उन्होंने लाठी डंडों से शव ले जा रहे लोगों पर हमला कर दिया.इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोट आई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां, घायलों का इलाज चल रहा है.वहीं, पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है, जैसे ही शिकायक मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी.
खेत से गुजर रही थी अंतिम यात्रा, खेत मालिक को आया गुस्सा और कर दिया हमला, कई घायल
By Basant Khare
0
371
Previous article
Next article