किसी ने लिखा दिल छू लिया…इस तस्वीर ने. वहीं दूसरे ने लिखा, असल में इंसानियत यही है.

JJohar36garh News|अक्सर लोग अपनी सुनहरी यादों को तस्वीरों में सहेज कर रखते हैं. इसलिए हर किसी की जिंदगी में तस्वीरों के अलग मायने है. असल में तस्वीरें इंसान को उस दौर में ले जाती है, जो उसे उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा होता है. यही वजह भी है कि सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें चर्चा का विषय बन जाती है. कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल होते हैं, जिनके जरिए हम जिंदगी का असल सार समझते हैं.

इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद हर किसी के मन में मानवता जाग उठेगी. दरअसल जो तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है, उसमें एक घायल कुत्ता और दो बच्चे दिख रहे हैं. जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, मानवता किसी स्कूल में सिखायी नहीं जा सकती.

See also  इंडिया गठबंधन को अभी भी चमत्कार की उम्मीद, बागडोर अब दीदी के हाथ में. देखें क्या है समीकरण

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता औऱ दो बच्चे नजर आ रहे हैं. कुत्ता घायल है और एक बच्चा उसकी चोट पर पट्टियां लगा रहा है. ये तस्वीर लोगों के दिलों को छू गई. कई लोग इस तस्वीर को मानवता की मिसाल बता रहे हैं. हर कोई इन बच्चों की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, दिल छू लिया…इस तस्वीर ने. वहीं दूसरे ने लिखा, असल में इंसानियत यही है.

आपको बता दें कि जब भी इस तरह की तस्वीरें शेयर की जाती है तो लोगों उन पर जमकर प्यार लुटाते हैं. ऐसा ही इस तस्वीर के साथ भी हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 1.5 हजार से ज्यादा बार इसे रि-ट्वीट किया जा चुका है. जबकि 100 से ऊपर लोगों ने इस पर कमेंट किए है. इसके साथ ही कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है.

See also  अयोध्या में कल पीएम मोदी करेंगे श्रीराम मंदिर में ध्वजारोहण, CM योगी बोले–‘सुख, शांति और समृद्धि का युग आएगा’