कियारा आडवाणी ने दीपिका पादुकोण की मांग को बताया सही, बोलीं– मेंटल हेल्थ पर गंभीरता जरूरी

 

मुंबई

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी को काफी एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में साल 2026 में आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’  से उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया है. इसी बीच अब कियारा ने दीपिका पादुकोण  के आठ घंटे काम करने की मांग वाले मुद्दे पर अपनी राय देते हुए प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में संतुलन के महत्व को लेकर बात किया है.

‘इंडस्ट्री में ज्यादा तनाव किसी के लिए अच्छा नहीं’

बता दें कि कियारा आडवाणीम ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए आठ घंटे की शिफ्ट पर चल रही बहस पर दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है. कहा- किसी भी इंडस्ट्री में अत्यधिक तनाव किसी के लिए भी अच्छा नहीं होता. उनका कहना है कि उनके काम का तरीका तीन प्वॉइंट्स पर निर्भर रहता है. पहला- गरिमा, दूसरा- संतुलन और तीसरा है सम्मान. यही आधार वो अपने घर पर और प्रोफेशनल स्टाफ पर भी लागू करती हैं.

See also  फिल्म पठान के लिए शाहरुख़ ने लिए 100 करोड़, जाने दीपिका को कितने मिले

वहीं, फिल्मों में अपने काम को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि वो नई स्क्रिप्ट की तलाश कर रही हैं. उनका कहना है कि मेरा किरदार शैली से ज्यादा कहानी की गहराई पर आधारित होता है. मैं कहानी को देखकर ही किसी फिल्म या स्क्रिप्ट का चयन करती हैं. मुझे जॉनर से कोई लेना-देना नहीं है. बेटी के जन्म के बाद काम को मैनेज करने को लेकर कियारा आडवाणी ने कहा- सरायाह के जन्म के बाद से मुझमें एक नई स्पष्टता और प्रेरणा आई है, अब मैं खुद के और दूसरों के मेंटल हेल्थ को भी काफी महत्व देती हूं.

बता दें कि कियारा आडवाणी साल 2026 में सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आने वाली हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया है.