मंदिर में सेवादारों और श्रद्धालुओं के बीच जमकर चले लात-घूसे, महिलओं के साथ भी मारपीट, विडियो वायरल

0
170
मंदिर में सेवादारों और श्रद्धालुओं के बीच जमकर चले लात-घूसे

वृंदावन के श्री बांके बिहार मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. इस दौरान कई ऐसी घटनाएं भी सामने आ जाती है. जिसको देखने के बाद दुसरे भक्तों का मन भी खराब हो जाता है. ऐसी ही एक मंदिर के भीतर ही मारपीट की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि प्रसाद चढ़ाने को लेकर हुए विवाद के बाद सेवादारों ने मुंबई से गए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की.

 

इसे भी पढ़े :-5 सालों से रहे बिना नहाए डॉक्टर, अब बताने लगे खूबियाँ, जानकर आप भ हो जाएँगे हैरान

 

इस घटना का वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की जिन श्रद्धालुओं के साथ  मारपीट हुई है, उनका 17  भक्तों का  ग्रुप मुंबई से मंदिर दर्शन के लिए पहुंचा था.वीडियो में देख सकते है की इतनी भीड़ में भी सेवादार ने श्रद्धालु के साथ मारपीट की. इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स ‘ पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया. इस मारपीट में दो महिलाओं समेत 3 लोग घायल हुए है. इस घटना के बाद मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी नाराजगी जाहिर की है. वीडियो में देख सकते है की एक शख्स सामने घुसकर प्रसाद चढ़ाने की कोशिश की. इसके बाद सेवादार ने नियमों का हवाला देते हुए मना कर दिया. इसके बाद विवाद हुआ और ये विवाद मारपीट में तब्दील हो गया.

 

 

इसे भी पढ़े :-कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़, चाचा ने किया विरोध तो मनचलों ने कर दी पिटाई

 

 

मुंबई से आएं थे 17 श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक़ यह हंगामा मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर हुआ. मुंबई से आए 17 श्रद्धालुओं के एक ग्रुप ने सोमवार को बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए, जब उन्होंने भगवान को प्रसाद चढ़ाने की कोशिश की, तो वहां मौजूद सेवायत पुजारियों ने उन्हें रोक दिया. इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई. बात इतनी बढ़ गई कि सेवादारों और श्रद्धालुओं के बीच लात-घूसे चलने लगे. कुछ महिलाओं को भी धक्का देने की बात सामने आई है.पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं का मेडिकल करवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि इस मारपीट के तथ्‍यों की जांच हो रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. इस मामले में सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.

 

 

आज पढ़ाने की ज़िद ना करों, स्टूडेंट्स ने ऐसे गाया गाना की टीचर ने पकड़ लिया सिर, विडियो हुआ वायरल