पामगढ़ : स्कूल गई नाबालिग छात्रा अपहण, दोस्त के घर में करता रहा रेप, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से 12वीं की छात्रा को अगवाकर युवक ने रेप किया है। युवक ने वारदात को रायपुर में अपने दोस्त के घर पर अंजाम दिया है। छात्रा 6 दिन पहले स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है। परिजनों के मुताबिक, जब वह घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। स्कूल, रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश करने के बाद भी छात्रा का पता नहीं चला। इसके बाद मानिकपुर चौकी में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

 

इसे भी पढ़े :-यूट्यूब कब देता है पैसे, कैसे होती है, कमाई?, हजार व्यूह में कितना मिलता है पैसा, जाने पूरी जानकारी

 

दरअसल, नाबालिग छात्रा 5 जनवरी को स्कूल जाने के नाम से घर से साइकिल से निकली थी। उसने साइकिल को एक साइकिल दुकान में बनवाने के लिए दिया था। इसी दौरान आरोपी घनश्याम केवट (24) छात्रा को जबरदस्ती रायपुर ले गया। रायपुर में 4 दिन तक छात्रा को दोस्त के रूम में ले जाकर अपने कब्जे में रखा। वहां उससे लगातार रेप किया।

See also  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने साफ-सफाई का ठेका किया निरस्त

 

इसे भी पढ़े :-डेयरी फार्मिंग लोन योजना, गाय, भैंस, भेड़, बकरी के आधार पर बैंक करती है फाइनेंस, पैसा सीधे खाता में

 

मानिकपुर चौकी प्रभारी को सूचना मिली की आरोपी रायपुर में है। इसके बाद फौरन ASI सुदामा और संजय सिंह अपनी टीम के साथ रायपुर के लिए रवाना किया गया। जहां आरोपी और नाबालिग छात्रा को बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी घनश्याम केवट मुलमुला जांजगीर जिले का रहने वाला है। वह रायपुर में किसी निजी कंपनी में काम करता है, जो पेशे से ड्राइवर है।

 

इसे भी पढ़े :-एक्सनेस ट्रेडिंग, एक शक्तिशाली उपकरण, नौसिखियों से लेकर विशेषज्ञों इसी का करते हैं प्रयोग, जाने क्या है खास

 

आरोपी ड्राइवर कोरबा स्कूल में सामान छोड़ने आता था। इस दौरान छात्रा से उसकी जान पहचान हुई, फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों की एक दूसरे से बातचीत होती रही। वारदात वाले दिन वह कोरबा पहुंचा। वहां से छात्रा को रायपुर ले गया था। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को छात्रा को रायपुर से बरामद किया है। साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

See also  मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेशवासियों को दी दशहरा की बधाई

 

Aeps Service, आधार से पैसा निकालने से पहले ध्यान दें, नहीं तो खाली हो जाएगा खाता का पैसा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *