दिनदहाड़े युवती का अपहरण, पता पूछने का झांसा देकर स्कॉर्पियो में लेकर फरार, पुलिस नहीं दिखा रही सक्रियता : बेमेतरा जिला में दिनदहाड़े एक युवती का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। वे युवती को स्कॉर्पियो में लेकर बेमेतरा की ओर फरार हुए। शिकायत के बाद भी पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठी है। घटना चंदनू थाना के ग्राम नयापारा बगौद की है।
इसे भी पढ़े :-सरकारी नौकरी : स्वास्थ्य विभाग में निकली बम्फर भर्ती, भरे जाएँगे 500 से ज्यादा पद
दरअसल नयापारा निवासी पूनम चंद मारकंडे ने बताया कि उसका गांव में इंदिरा आवास घर बन रहा है। जिसमें उसकी छोटी बहन रीना मारकंडे 25 साल मजदूरों को लेकर घर का काम करा रही थी | 1 अप्रैल को दोपहर 2:25 के आसपास मजदूरों को भोजन छुट्टी करा कर घर लौटी थी। इसी दौरान दो लड़कियां पता पूछने के नाम से घर के पास पहुंची। उन्होंने किसी का घर पूछा इस पर उसने इशारे में बताया कि इस तरफ है। तब वह लड़कियों ने बोला कि समझ में नहीं आ रहा है चलो थोड़ा मदद कर दो। जिस पर रीना उनका घर दिखाने जा ही रही थी कि स्कॉर्पियो उसके पास पहुंची और उसको जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बैठे हुए बेमेतरा की ओर तेजी से भाग गई।
इसे भी पढ़े :-चालान न भरने वाले लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है जब्त, 1 अप्रैल से सख्त नियम लागू
इसकी शिकायत तत्काल चंदनु थाना में की गई लेकिन पुलिस ने रीना को ढूंढने में कोई सक्रियता नहीं दिखाई । जिसकी वजह से आज तलक रीना का कोई पता नहीं चल पाया है। उसका बड़ा भाई पूनम चंद जगह-जगह अपनी बहन को ढूंढने में लगा हुआ है। पूनम चंद ने बताया कि पुलिस में बोलने पर परेशान मत करो ऐसा कह कर डांट देते हैं।