Instagram पर बच्चों की स्क्रीन टाइम की लगेगी लगाम: Meta लाया नया अलर्ट फीचर

मुंबई 

Instagram एक पॉपुलर सोशल प्लेटफॉर्म है. बहुत से यूजर्स इस एक ऐप पर कई घंटे तक बिता देते हैं. अब Meta अपने इस प्लेटफॉर्म के लिए एक न्यू सेफ्टी अपडेट लेकर आया है, जो टीनएजर्स के लिए पेश किया गया है. 

Instagram के इस न्यू फीचर का नाम Teen Accounts है, जो असल में एक प्रोटेक्शन के रूप में काम करेगा. अब इसे भारतीय में लाइव कर दिया है. इस फीचर को 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए तैयार किया गया है. 

16 साल से कम उम्र के यूजर्स के अकाउंट में होगा बदलाव 

Instagram के इस न्यू फीचर के तहत 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के अकाउंट में कुछ डिफॉल्ट चेजेंस नजर आएंगे. नए अपडेट के बाद टीनएजर्स का अकाउंट बाई डिफॉल्ट प्राइवेट अकाउंट हो जाएंगा. इसमें लिमिटेड लोग ही उनको मैसेज कर पाएंगे. साथ ही माता-पिता बेहतर तरीके से बच्चों की ऑनलाइन एक्टीविटी को कंट्रोल कर पाएंगे. 

See also  6G का कमाल: 100Gbps स्पीड से सेकंडों में डाउनलोड होगी बड़ी फ़ाइलें

टीनएजर्स के लिए सेफ प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं 

दरअसल, Meta बड़े स्तर पर अपने Instagram को टीनएजर्स के लिए सेफ बनाना चाहता है. कंपनी इस अपडेट से इस लक्ष्य को हासिल करना चाहती है. 

दुनियाभर में बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी पर चर्चा 

इस साल की शुरुआत में Safer Internet Day के दौरान Meta ने अपनी सेफ्टी को अपडेट किया था. इसका नाम 2025 Safety Update दिया था. यह रोलआउट ऐसे समय में आया था, जब दुनियाभर में बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी को लेकर चर्चा चल रही है. भारत में टीनएजर्स के बीच में Instagram की पॉपुलैरिटी का ग्राफ ऊपर की तरफ जा रहा है.  

नए अकाउंट में दिखाई देगा ये बदलाव 

Instagram के इस न्यू अपडेट के बाद अगर कोई 16 साल से कम उम्र का यूजर्स अकाउंट क्रिएट करता है तो उसका अकाउंट ऑटोमैटिकली प्राइवेट हो जाएगा. इसका मतलब है कि सिर्फ अप्रूव्ड फॉलोवर्स ही पोस्ट को देख सकते हैं या फिर टैग कर सकते हैं. इसमें डायरेक्ट मैसेज भी रिस्ट्रिक्टेड रहेगा. 

See also  इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp

ब्लॉक और रिपोर्ट करना किया सिंपल 

टीनएजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Instagram ने ब्लॉक और रिपोर्ट करने की सर्विस को भी बेहतर किया है. यूजर्स को न्यू  One-Tap टूल मिलेगा, जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी शख्स को ब्लॉक और उसकी रिपोर्ट कर सकेंगे.

मिलेगा न्यू Sleep Mode

न्यू Sleep Mode भी शामिल किया है, जिसकी मदद से नोटिफिकेशन्स रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक म्यूट रहते हैं. अगर यूजर्स 1 घंटे से ज्यादा का समय ऐप पर बिताते हैं तो प्लेटफॉर्म की तरफ से यूजर को रिमांडर दिया जाता है. यहां सेंसटिव कंटेंट ऑटोमैटिक ब्लर हो जाता है.