‘किंग कोबरा’ केवल अपनी पूंछ पर एकदम सीधा खड़ा, हैरान कर देने वाली वीडियो

दि हम आपसे पूछें की आपको दुनिया में किस जीव से सबसे ज़्यादा डर लगता है तो आप किसका नाम लेंगे। कुछ लोगों का जवाब सांप होगा। सांप चाहे किसी भी नस्ल या आकार का क्यों ना हो सभी को उनसे डर लगता है।

लगे भी क्यों ना भला यह एक पल में ही किसी को भी मौत की नींद सुला सकते हैं। इन सभी सांपों का राजा जिसके नाम में ही दम है वह है ‘किंग कोबरा’ , दुनिया का सबसे खतरनाक सांप जिसके ज़हर से आज तक कोई नहीं बच पाया है। किंग कोबरा को देखते ही सामने वाले के पसीने छूट जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जिसे देख सभी लोग हैरान हो रहे हैं।

तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको ‘किंग कोबरा’ ( King Cobra) का वह रूप देखने को मिलेगा जो शायद आपने कभी न देखा होगा। दरअसल, इस वीडियो में एक सांप जो की ‘किंग कोबरा’ ( King Cobra) को देखा जा सकता है, लेकिन वीडियो में हैरान कर देने वाली बात यह है की ‘किंग कोबरा’ केवल अपनी पूंछ पर एकदम सीधा खड़ा है। जी हाँ! सही समझ रहे हैं आप यह कोई मज़ाक नहीं ऐसा वाकई में है जो की वीडियो में भी आप साफ – साफ देख भी सकते हैं। यह सांप करीबन 10 से 12 फिट लम्बा है जोकि केवल अपनी पूंछ पर खड़ा है बाकि वह एक दम सीधा है, सांप ऐसा करते हुए इंसानो की तरफ देख रहा है, शायद वह अपने इस अंदाज़ से लोगों को अपनी ताकत का नमूना दिखा रहा है जिससे लोग हैरान भी काफी होते नज़र आ रहें हैं।

See also  पति ने 4 लाख में बेचा पत्नी को, खरीदारों ने किया सामूहिक दुष्कर्म