Johar36garh(एजेन्सी)| छत्तीसगढ़ के लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने किसानों को अनावश्यक परेशान नहीं करने के लिए मुख़्यमंत्री को पत्र लिखा है । किसानों और धान पर हो रही लगातार छापेमारी पर सवाल उठाये है। पत्र में उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि धान पर सरकार की मंशा बाहरी राज्यों से धन की आवक रोकना था न कि किसानों का धन जब्त करना।
विधायक प्रीतम ने चार सवाल उठाते हुए लिखा है कि सरगुजा जिले में किसानों को धन और मक्का बेचने में लगातार हो रही परेशानियां हो रही है उसे रोका जाय। उन्होंने लिखा है कि यहां एक एकड़ में 25 क्विंटल धान का उत्पादन होता है सरकार 15 क्विंटल धान खरीदती है ऐसे में बचे हुए धान खुले बाजार में बेचकर उसके बदले वस्तु विनिमय करता है । स्थानीय व्यापारी उसे खरीदते हैं। गांव के छोटे व्यापारी किसानों से धन एवं मक्का खरीदते हैं, उनपर लगातार करवाई हो रही है उसे रोक जाय।उनका कहना है कि गिरदावली में भी धन का रकबा कम कर दिया गया है। शासन की मंशा बाहरी धान को रोकना है लेकिन स्थानीय किसानों को लगातार परेशान किया जा रहा है। अब देखना है कि सत्ता धारी विधायक की इस मांग पर क्या करवाई होती है। सरकार पर यही सब आरोप विपक्ष भी लगा रहा है।