Johar36garh | छत्तीसगढ़ कोरबा जिले में एक निर्दलीय पार्षद प्रत्यासी के पति ने चुनाव के एक दिन पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाईट नोट भी मिला है जिसमे उन्होंने चुनाव में मिल रही धमकी को वजह बताया है | घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पुलिस ने पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस के मुताबिक नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 53 से दो पत्ती छाप में चुनाव लड़ रही रामबाई पटेल के पति कोमल पटेल की लाश राखड़ डेम में बबूल पेड़ पर लटकी मिली है. पुलिस ने मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें लिखा है कि कुछ लोग दबाव और धमकी दे रहे हैं. मृतक के परिजनों का भी कहना है कि कोमल पटेल को धमकी दी जा रही थी. फिलहाल दर्री पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक कोमल पटेल के शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.