कोरिया का संक्रमित निकला सैलून संचालक, यूपी से आने के बाद खोला था दुकान

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ कोरिया जिले में मिले संक्रमित एक सेलून संचालक है| हल्दीबाड़ी में उसका दुकान है, जिसे वह खोलकर काम कर रहा था| अब तक 57 लोग उसके संपर्क में आ चुके हैं | लोगाें में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा था। जब युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वह फरार हो गया था। शुक्रवार की देर रात करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद वह प्रशासन के हाथ लगा। युवक होम क्वारेटाइन में रहते हुए सैलून चला रहा था। मोहल्ले के लोग हजामत बनवाने इसके घर आ रहे थे। ‘

कलेक्टर डोमन सिंह ने बैठक बुलाकर अधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि हल्दीबाड़ी के टॉकीज रोड को प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया है। इस पूरे मामले की प्रशासनिक जांच चल रही है। पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए 32 लोगों को बरतुंगा क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। अभी तक रैपिड टेस्ट में सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पत्नी का रिपोर्ट भी निगेटिव आया है, बच्चे के टेस्ट रिपोर्ट का चिकित्सकों को इंतजार है। शनिवार को एक बार फिर जांच होगी। सभी के सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजे जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार हल्दीबाड़ी चिरमिरी निवासी सैलून संचालक बीते सात मई को अपनी पत्नी और बच्चे को लेने के लिए फतेहपुर, उत्तरप्रदेश गया था, आठ मई को वह वापस घर आ गया। उत्तरप्रदेश जाने के लिए वह विधिवत अथार्टी प्राप्त किया था। 13 मई को तबियत खराब होने पर चिकित्सक के संपर्क में आया, यहां बीमारी के लक्षण को देखते हुए शासन के प्रोटोकॉल अनुरूप स्वाब का सेम्पल लेकर रैपिड व आरटीपीसीआर जांच कराया गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला|

Join WhatsApp

Join Now