Breaking News : केपी टण्डन को मिला पामगढ़ थाना का प्रभार

Johar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ थाना के नए प्रभारी उप निरीक्षक केपी टण्डन को बनाया गया है | जबकि पामगढ़ थाना प्रभारी रौशन लाल टोन्डे को रक्षित केंद्र भेजा गया है |

इसी तरह निरीक्षक उमेश साहू मुलमुला थाना प्रभारी, निरीक्षक अब्दुल शफीक खान की मालखरौदा से रक्षित केंद्र , निरीक्षक कमल किशोर महतो को यातायात शाखा से मालखरौदा थाना प्रभारी और उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश कँवर को थाना चाम्पा से रक्षित केंद्र भेजा गया है |

See also  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धरमजयगढ़ में 62.36 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात