अकलतरा : पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद के बाद बेदर्दी से हत्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

जांजगीर जिला के अकलतरा में दीपावली की रात दरवाजे पर पटाखा फोड़ने की बात को लेकर जमकर विवाद हुआ जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति की बेदर्दी से हत्या कर दी गई | आज सुबह जब उसकी माँ कमरे में गई तो देखकर बालमुकुन्द की खून से लथपथ लाश फर्स पर पड़ी हुई है| उसने तत्काल इसकी सूचना लोगों को दी| घटना कोटमी सोनार चौकी की है| थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह क्षत्रिय और अकलतरा थाना टी आई भास्कर शर्मा मौके पर पहुंच चुके और फोरेंसिक टीम भी समाचार लिखे जाने तक पहुंचने की संभावना है।

 

बेदर्दी से हत्या : बताया जा रहा है कि कोटमी सोनार में रहने वाले बालमुकुंद सोनी उम्र लगभग 45 साल अपनी बुजुर्ग मां के साथ रेलवे स्टेशन मोहल्ले में रहता था। दीपावली की रात घर के सामने कुछ युवा पटाखा फोड़ रहे थे जिससे बालमुकुंद सोनी और उनकी बुजुर्ग मां को पटाखो के शोर से तकलीफ़ हो रही थी। उन्होंने उन युवकों को पटाखे दूर जाकर फोड़ने कहा। इस पर युवकों में कुछ हलकी झड़प हो गई उसके बाद युवक चले गए। सुबह उनकी बुजुर्ग मां ने जब बालमुकुंद को देखने गयी तो देखा कि बालमुकुंद सोनी की रक्त से सनी लाश उसके कमरे में पड़ी है तब उसने शोर मचाया और लोग इकट्ठे हुए और लोगों ने कोटमी सोनार चौकी में फोन किया और थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह क्षत्रिय और अकलतरा थाना टी आई भास्कर शर्मा मौके पर पहुंच चुके और फोरेंसिक टीम भी समाचार लिखे जाने तक पहुंचने की संभावना है।

See also  Pamgarh : जनपद पंचायत पामगढ़ में एक और सरपंच की छीन गई कुर्सी, जाने वजह

 

राजनीति में थे सक्रिय

बेदर्दी से हत्या : बताया यह भी जा रहा है कि मृतक बालमुकुंद सोनी गांव की राजनीति में सक्रिय रहते थे और चुनाव के समय निष्पक्ष मतदान को लेकर लोगों को नारे लिखकर जागरूक करने का प्रयास करते थे। बालमुकुंद सोनी अविवाहित थे और मां के साथ गांव में ही रहते थे। उनके दो अन्य भाई बाहर नौकरी करते हैं। उनके परिजनों को सूचना दी गई है और परिजन कोटमी सोनार पहुंच रहे हैं।

छः माह में दूसरी हत्या

बेदर्दी से हत्या : यह भी विदित हो कि कोटमी सोनार में इसी तरह के आये दिन हो रहे विवाद और हत्या जैसे जघन्य वारदातों के कारण ही कोटमी सोनार में चौकी खोली गई है और छह माह भर में दूसरी हत्या है। कुछ माह पूर्व गांव के रहने वाले प्रकाश केंवट शाखा प्रबंधक अमोरा के छोटे भाई की हत्या कर दी है और यह हत्या अवैध संबंधों के कारण की गई थी। विवादों के गढ़ बन चुके कोटमी सोनार में कब शांति होगी समझ से परे है।

See also  सक्ती : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, एक युवक की मौत, अस्पताल में मची अफरातफरी

 

Google Pay से मिलेगा तुरंत 15000 का लोन, जानें कैसे