महासमुंद जिले के तुमगांव थाना से दो दिन पहले लापता हुई बच्ची के शव मिलने से जिले में हडकंप मच गया. जानकारी के अनुसार बच्ची दो नवंबर की दोपहर अपने घर से लापता हो गई थी. जिसके काफी तलाशने के बाद भी वह कहीं नहीं मिली. और दो दिन बाद बच्ची का शव कुए में मिला.
बताया जा रहा है की जिस कुएं में बच्ची का शव मिला है. वहां वह उसके ऊपर है दुसरा मंजिल में रहते थे, बच्ची के खेलते-खेलते अचानक गायब हो जाने के बाद कई जगह तलासी किया जा रहा था जिसे कुएं में भी कई बार जाल मारकर खंगाला गया था. लेकिन कुछ पता नहीं चला था. जिस कुएं में बच्ची का शव मिला है उस कुँए को भी जाली से ढंका गया था लेकिन बच्ची कुएं तक कैसे पहुची और आखिर कैसे गिरी अब तो यह जांच में निकालकर आएगा.