पानी की कमी से कुरूद के 500 एकड़ की खराब हो सकती है फसल 

जल संसाधन विभाग की नहर-नाली पूरी तरह से खराब

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ गई है, ये वो किसान हैं जो दूसरे सीजन में भी धान की फसल लेते हैं. 500 एकड़ खेत में फसल खराब होने की आशंका जताई जा रही है. इसके पीछे पानी की समस्या होना बताया जा रहा है. इसको लेकर किसानों ने चिंता जाहिर की है. इतना ही नहीं किसानों का कहना है कि बार बार प्रशासन से अपनी समस्या को लेकर गुहार लगाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए.

धमतरी जिले के कुरूद क्षेत्र में जल संसाधन विभाग की बनाई हुई नहर-नाली पूरी तरह से खराब हो गई है. नाली के जर्जर होने के कारण गर्मीयों में बांध का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाता. इसी वजह से बीते बरस भुसरेंगा और आस पास के गांवों में लगभग 500 एकड़ में धान की फसल खराब हो गई थी. जलसंसाधन विभाग ने नाली की मरम्म्त के लिये ठेका दिया था. लेकिन ठेकेदार ने भी अभी तक काम शुरू नहीं किया है.
कुरूद के किसानों ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गर्मी शुरू होने से पहले खेतों में पानी सप्लाई के लिए नाली का निर्माण किया जा सके. ताकि पानी की समस्या किसानों को न हो और फसल बर्बाद होने से बच जाए. मामले में धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि किसानों की समस्या को लेकर जलसंसाधन मंत्री से चर्चा करेंगे और समस्या का निराकरण करने की मांग करेंगे.(एजेन्सी )

Join WhatsApp

Join Now