क्वारेंटीन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

Johar36garh (Web Desk)|कवर्धा जिला के क्वारेंटीन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दमगड में कवरेन्टीन का है। मिली जानकारी मुताबिक युवक चेन्नई से मजदूरी करके वापस लौटा था। बुधवार को ही कवरेन्टीन सेंटर में रुके अन्य मजदूरों की छूट्टी दे दी गई। इसके बाद युवक अकेले ही रह रहा था। लेकिन आज सुबह युवक ने मौत को गले लगा लिया। दरअसल तुलसी पिता किरनु बैगा जाति 26 साल का है। वह चेन्नई से मजदूरी करके वापस लौटा था। बीते दिन बुधवार को तीन लोगों को क्वारेंटीन सेंटर से छुट्टी देने के बाद मृतक अकेला हो गया था।

See also  CGPSC भर्ती घोटाला: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की अपील खारिज की, 37 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को मिली हरी झंडी