राजधानी में होली के दिन युवक की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस, नशे का आदि का मृतक 

0
424

Johar36garh (Web Desk)छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली की कड़ी सुरक्षा और लगातार बस्तियों में गश्ती के बीच मर्डर हो गया। दिन-दहाड़े हुए इस हत्याकांड से पुरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालाँकि पुलिस ने मौके से शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और क्षेत्र में फैले तनाव को दूर करने में लगी रही। ये पूरा मामला रायपुर के लाभांडी शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कुल में घटित हुई है।
एएसपी रायपुर प्रफुल्ल ठाकुर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तेलीबांधा थाना में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लाभांडी में एक अज्ञात युवक के शव मिलने की ख़बर दी गई थी। जिसमे थाने का स्टॉफ मौके पर पहुंचा और युवक की शिनाख्ती में जुट गई। मृतक युवक की शिनाख्ती जैश राडिया के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि लाश को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पीएम के बाद ही और बाकी तथ्य सामने आएँगे जिसके आधार पर जाँच पड़ताल की जाएगी।इधर जब पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक आदतन नशेड़ी था।

हर रोज शराब पीना युवक के दिनचर्या में शुमार था। क़यास लगाए जा रहे है युवा की हत्या भी शराब पिने के दौरान ही हुई होगी। घरवालों ने बताया कि जैश आज सुबह ही अपने दोस्तों के साथ होली खेलने निकला था, जिसके बाद उसकी मौत की खबर घर पहुंची। पुलिस की एक टीम मृतक जैश के दोस्तों की पतासाजी भी कर रही है। फिलहाल हत्या की वज़ह पता नहीं चल पाई हो और मामलें में पुलिस जाँच कर रही है।