Thursday, November 7, 2024
spot_img

CG : मौके पर काम कर रहे मजदूर, शायद ही कोई जिन्दा बच पाया होगा, घायलों ने सुनाया दर्द

बेमेतरा जिला के बेरला तहसील के ग्राम पिरदा स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट और उसके बाद बनी स्थिति का आंखों देखा हाल फैक्ट्री के घायल मजदूरों ने बयां किया है. घायल मजदूरों ने बताया कि वे फैक्ट्री की दूसरी यूनिट में काम कर रहे थे. जिस यूनिट में ब्लास्ट हुआ, वहां आठ से ज्यादा लोग काम कर रहे थे, वे लोग मलबे में दफन हो गए होंगे.

इसे भी पढ़े :-CG :  स्कूल के कमरे में रस्सी से लटकटा मिला छात्र का शव, कक्षा तीसरी का था छात्र 

बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से घायल मजदूरों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है. मेकाहारा में भर्ती घायल मजदूरों ने बताया कि धमाका इतना भयानक था कि देखते-देखते बिल्डिंग का परखच्चा उड़ गया. हम तुरंत भागे. जिस यूनिट में ब्लास्ट हुआ, वहां आठ से ज्यादा लोग काम कर रहे थे. शायद ही उनमें से कोई जिंदा बचे होंगे.
मजदूरों ने बताया कि बारूद फैक्ट्री में बोरसी, हल्दी, उपरा, फिरदा के लगभग 400 से 500 लोग काम करते हैं. सुबह के वक्त कम लोग थे. फैक्ट्री में किसी प्रकार की सावधानी वहां नहीं बरती जाती थी, कब विस्फोट हो जाएगा कोई पता नहीं था. बहुत डर में हम लोग काम करते थे.

 

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/big-explosion-in-gunpowder-factory-in-chhattisgarh-12-people-died-many-injured-horrifying-video-surfaced/

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles