लड़के के पिता पर पोती कालिक 

भिलाई: शहर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। खबर है कि प्रेम विवाह करने वाले युवक पिता के मुंह पर युवती के पिता ने कालिख पोत दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवती के पिता ने उनके साथ बदसलूकी भी की है। फिलहाल मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार योगराज अग्रवाल का बेटा वायुसेना में फ्लाइंग कमांडेंट के पद पर तैनात है। योगराज के बेटे का लंबे समय से बंसीलाल अग्रवाल की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। युवती के पिता बंसीलाल को बेटी का ऐसा शादी करना रास नहीं आया और उसने और उसने गुस्से में युवक के पिता के मुंह पर कालिख पोत दी। फिलहाल मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now