JJohar36garh News|जशपुर जिले के बगीचा में बुधवार की देर शाम को 2 लड़कियों ने मिलकर जमकर हंगामा मचाया। दोनो लड़कियां एक हसमुद्दीन नामक दर्जी की दुकान में घुस गए और पहले तो दर्जी से बहसा बहसी शुरू हुई बाद में लडकिया दर्जी को पीटने लगी वो भी चप्पलों से । लड़कियों द्वारा दर्जी दुकान में हंगामा सुनकर आस पास के लोग भी इकट्ठे हो गए और जब लड़कियों से हंगामे का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि खुशबू टेलर्स का संचालक हसमुद्दीन लड़कियों की जिंदगी से खिलवाड़ करता है। अबतक इलाके के 7 -8 लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है । बहरहाल हंगामे के बाद मौके पर बगीचा पुलिस भी पहुंच गई है ।लड़कियों के द्वारा बगीचा थाने में टेलर दुकान के संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है|
2 युवतियों ने बगीचा थाना में रिपोर्ट दर्ज कर बताया है कि आरोपी उन्हें सबसे पहले शादी का झांसा दिया फिर उनका शारीरिक शोषण करने लगा और विरोध करने पर सोशल मीडिया में उनका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा । एक युवती के साथ 7 सालों से तो दूसरी महिला के साथ तकरीबन 10 वर्षो तक शारीरिक शोषण करता रहा । महिलाओं की लिखित शिकायत के बाद बगीचा पूलिस ने आरोपी महबूब आलम पिता हसमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है । बगीचा एसडीओपी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है फिलहाल आरोपी महबूब आलम को धारा 376 ,506 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है । आपको बता दें कि बुधवार की शाम को बगीचा के खुशबू टेलर्स की दुकान में पीड़ित महिलाओं ने जमकर हंगामा मचा था । आरोपो की चप्पलों से पिटाई भी की थी ।
