Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ में दूसरे प्रदेशों से अब तक 75 हजार मजदूर वापस आ चुके हैं। इन मजदूरों में 16 हजार मजदूर रेल मार्ग से और बाकी बचे 59 हजार मजदूर सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ लौटे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने व्यवस्था की है कि दो राज्यों की सहमति के बाद ही ट्रेनें चलेगी, इसलिए देरी हो रही है।
राहुल जी के प्रवासी श्रमिकों से बात करने पर आप तिलमिला उठे। उन्होंने तो उनका दुःख बांटने की कोशिश की। उस पर आप कहते हैं कि उन्होंने उनका समय बर्बाद किया।
आपने तो लाखों मजदूरों का जीवन बर्बाद कर दिया है। आपकी नाकामी की सजा लाखों श्रमिकों को सहनी पड़ रही है। pic.twitter.com/LLQoxS1P0i
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 17, 2020