अंबिकापुर(एजेन्सी)। गांधीनगर थाना अंतर्गत युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जंगल में युवक का शव लहूलुहान हालत में लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। गांधीनगर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम बलसेड़ी का युवक रामभरोस उर्फ रिंगू रविवार की शाम से लापता था जो एक दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटा। परिजन ग्रामीणों संग मिलकर जंगल की ओर खोजबीन करने निकले तो जंगल के रास्ते पर खून के छींटे दिखाई दिए। ग्रामीण आगे बढ़े तो उनके होश उड़ गए। लापता युवक का शव लहूलुहान हालत में मंगलवार को मिला। शव के पास एक बोरा भी बरामद किया गया है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव को हत्या कर इसी में लाया गया है। ऐसी जानकारी भी मिली है कि घटना दिनांक से ग्राम का ही एक और युवक फरार है जिस पर पुलिस को संदेह है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल की सूक्ष्मता से जांच कर रही है।