Tuesday, December 17, 2024
spot_img

इंदौर में भीख देने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई, देश का सबसे स्वच्छ शहर नए साल में बनेगा भिक्षावृत्ति से मुक्त

इंदौर।

इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। फरवरी से शुरू हुए अभियान के पहले चरण में अगस्त तक भिक्षावृत्ति करने वालों और उनके परिजनों को भीख नहीं मांगने को लेकर समझाई दी गई। सितंबर से दिसंबर तक भिक्षुकों का रेस्क्यू किया जा रहा है। अब नए साल से इंदौर में भीख मांगने और भीख देने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

 

इसे भी पढ़े :-डाईट रायपुर मे हूई पदोन्नत प्रधान पाठक के पदस्थापना के लिए काउंसलिंग

 

स्वच्छ शहर इंदौर को भिक्षुक मुक्त शहर बनाने के लिए जारी अभियान में एक जनवरी से तीसरा चरण शुरू किया जाएगा। इसमें भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित कर भीख देने वालों पर कार्रवाई शुरू होगी।

अब तक 300 से अधिक को उज्जैन सेवाधाम आश्रम भेजा
कलेक्टर आशीष सिंह ने भिक्षा देने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के आदेश पूर्व में जारी किए जा चुके है। तीन चरणों में शुरू हुए अभियान का दूसरा चरण रेस्क्यू किया जा रहा है। इसमें अब तक तीन सौ से अधिक बुजुर्गों और व्यस्कों का रेस्क्यू कर उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेजा जा चुका है। वहीं 34 बाल भिक्षुकों को रेस्क्यू भी किया गया है। कलेक्टर ने अब तीसरे चरण का अभियान शुरू करने के निर्देश दिए है।

छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड नवीनीकरण अनिवार्य, वरना रद्द हो सकता है कार्ड, 28 फरवरी तक बढ़ी तारीख

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles