हल्की बारिश में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कोंडागांव

शहर के डीएनके कॉलोनी स्थित काली बड़ी रोड पर बारिश के बाद जलभराव की समस्या ने आम जनता की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। हैरानी की बात यह है कि यह सड़क नगर पालिका कार्यालय से महज़ 50 मीटर की दूरी पर स्थित है, फिर भी वर्षों से चली आ रही इस समस्या की ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

बारिश के बाद यह सड़क किसी छोटे तालाब जैसी दिखने लगती है, जिससे पैदल चलने वाले नागरिकों, स्कूली बच्चों और दुपहिया वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कीचड़, फिसलन और पानी में छिपे गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।

स्थानीय निवासी वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन नगर पालिका अब तक मौन है। जब नगर पालिका के सीएमओ दिनेश डे से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “नालियां ठीक हैं और पानी की निकासी जारी है।” हालांकि, नागरिकों का सवाल यह है कि यदि निकासी सही है, तो हल्की बारिश में ही सड़क तालाब कैसे बन जाती है?

See also  Janjgir : बच्चों की लड़ाई में आपस में भिड़े पड़ोसी, जमकर चले लात घुसे, मामला दर्ज़ 

नगरपालिका अधिकारियों का यह भी कहना है कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन है और काफी जर्जर हो चुकी है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आम जनता की परेशानी के बीच जिम्मेदार विभागों में आपसी तालमेल का अभाव क्यों है?

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र में उचित जल निकासी व्यवस्था कराई जाए और सड़क की मरम्मत की जाए, ताकि आने-जाने वालों को राहत मिल सके।