पामगढ़ : दशगात्र में नहाने के दौरान गिरी आसमान से बिजली, एक की मौत, दूसरा गंभीर, मोबाइल बना मौत का कारण

दशगात्र में नहाने के दौरान गिरी आसमान से बिजली, एक की मौत, दूसरा गंभीर, मोबाइल बना मौत का कारण :  जांजगीर जिला के पामगढ़ में शुक्रवार की दोपहर हुई अंधाधुंध बारिश और बिजली ने क्षेत्र में तबाही मचा दी। यहां एक दशगात्र कार्यक्रम के दौरान बारिश के साथ जमकर बिजली कड़की जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया की है।

 

इसे भी पढ़े :- कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना में घर, जाने विस्तार से

 

मिली जानकारी के अनुसार पकरिया निवासी सरोज कुमार लहरे के घर दशगात्र कार्यक्रम चल रहा था। उपस्थित सभी लोग नहाने के लिए तालाब पहुंचे। लगभग डेढ़ सौ की संख्या में लोग तालाब में नहाने की तैयारी कर रहे थे। कुछ लोग तालाब के अंदर नहा रहे थे जबकि कुछ लोग पचरी में बैठे हुए थे। इसी दौरान एकाएक अधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान जमकर बिजली कड़की और तालाब किनारे खड़े दो युवकों में जा गिरी। घटना में मेकरी निवासी दिनेश खरे पिता आजू खरे उम्र 31 साल और त्रिभुवन खरे पिता लखन लाल उम्र 30 साल घायल हो गए। लोगों ने उन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दिनेश खरे को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि त्रिभुवन खरे को उपचार के लिए भर्ती किया।

 

इसे भी पढ़े :- प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, लाश को बाइक में रखकर शहर में घूमते रहे दोनों

 

मोबाइल बना मौत का कारण

सभी लोग नहाने के लिए तालाब में पहुंचे थे इसी दौरान दिनेश और त्रिभुवन तालाब किनारे खड़े थे। दिनेश मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। अचानक तेजी से बिजली कड़की और सीधे दिनेश पर आ गिरी। जबकि उसके बगल में खड़े त्रिभुवन झटके से दूर जा गिरा। इस बिजली का सीधा संपर्क दिनेश से हुआ जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बिजली के झटके से त्रिभुवन दूर जा गिरा जिससे वह केवल घायल हुआ।

 

इसे भी पढ़े :- 4 बाइक की तेज रफ्तार स्टंट ने ले ली मासूम समेत 3 की जान, 5 लोग घायल, दूसरी तरफ आ रही बाइक से हुई टक्कर

 

तालाब में नहा रहे लोगों को भी हुआ महसूस झटका

करीब 100 की संख्या में लोग तालाब में नहा रहे थे जब वह बिजली कड़की तो बिजली का गोला दिनेश से होते हुए उसे तालाब में गिरा जिससे तालाब में नहा रहे लोगों ने भी इस झटके को महसूस किया। गनीमत रही की बिजली का झटका उतना ताकतवर नहीं था नहीं तो कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी।

 

घायल पहुंचा घर 

इस घटना में घायल युवक त्रिभुवन घर पहुंचा | उसने बताया की बिजली की तेज कडक अभी भी उसके कानों में गूंज रही है| जिससे वह अभी भी सदमे में हैं| उसे सुनाई देने में परेशानी हो रही है| अभी भी वह सहमा हुआ है |

 

https://johar36garh.com/more-than-20-blows-with-a-knife/

Join WhatsApp

Join Now