CG : मंदिर के गुंबद से टकराई बिजली, विडियो हुआ वायरल

0
85

कोंडागांव जिला में भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश के दौरान आसमान से कड़कती बिजली राम मंदिर के गुंबद से टकराया, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस तस्वीर को मंदिर के सामने रहने वाले युवक ने अपने मोबाइल के कैमरे पर कैद किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.

 


इसे भी पढ़े :-जांजगीर में इलाज़ के लिए मजार पहुंचे पति-पत्नी, जाने क्या बात हुई और पत्नी की कर दी बेदर्दी से हत्या 


 

कोंडागांव में पिछले एक घंटे से मुसलाधार बारिश हो रही है. लोग कैमरे में इस बारिश का वीडियो बना रहे. राम मंदिर के सामने छत से युवक बारिश का वीडियो बना रहा था, तभी आसमान से कड़कती बिजली राम मंदिर के गुंबद से टकराता दिखा, जिसे युवक ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.

 


इसे भी पढ़े :-CG : खेत में मिला युवक का सड़ा गला शव,  सप्ताहभर पुरानी होने की आशंका, जाँच में जुटी पुलिस 


 

 

पांच जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के पांच जिले कांकेर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद और नारायणपुर के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. शुक्रवार को भी एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की संभावना जताई गई है.

 


इसे भी पढ़े :-महतारी वंदन योजना, कटेगा अपात्रों का नाम, गलत जानकारी देने वालों से वसूली जाएगी राशि 


 

 

 

 


इसे भी पढ़े :-CG : नाक में जोंक ने बनाया घर, सर्दी समझकर 5 दिनों तक झिकता रहा बुजुर्ग, भारी मशक्कत के बाद मिली सफलता