अपने शिकार को दबोचकर सड़क पार कर रहा था शेर, तभी युवक बनाने लगा विडियो, शेर को आया गुस्सा

अपने शिकार को दबोचकर सड़क पार कर रहा था शेर

अपने शिकार को दबोचकर सड़क पार कर रहा था शेर, तभी युवक बनाने लगा विडियो, शेर को आया गुस्सा  : सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जंगली जानवरों से जुड़े तमाम तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें शिकार से जुड़े खौफनाक मंजर को देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस बीच एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है,

 

इसे भी पढ़े :-गाय-भैंस के लिए 5 तरह का हरा चारा, वो भी एक ही खेत में उगाएं, मिलेगा बाल्टी भर-भर के दूध

 

जिसमें एक शेर (Lion) अपने शिकार को जबड़े में दबोचकर सड़क पार कर रहा होता है, जिसे एक शख्स अपने कैमरे में कैद करने लगता है, लेकिन कैमरे को देखकर शेर को गुस्सा आ जाता है और वो अचानक पलटकर शख्स को घूरता है और फिर भागने लगता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ranthamboresome नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- द एशियाटिक लायंस डायरी, गुजरात इंडिया.

 

इसे भी पढ़े :-हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क में ट्रैफिक जाम

 

जैसे ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, वैसे ही यह तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो को देखकर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने लिखा है कि शेर की यह प्रतिक्रिया बेहद अप्रत्याशित थी, जबकि कुछ लोगो ने इसे जंगल के राजा का स्वाभाविक व्यवहार बताया. वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेर आमतौर पर इंसानों पर तब तक हमला नहीं करते, जब तक कि वे खुद को खतरे में महसूस न करें.

 

इसे भी पढ़े :-जांजगीर में देर रात चाकूबाजी, 1 युवक को 3 लोगों ने उतारा मौत के घाट, दो नाबालिग आरोपियों गिरफ्तार एक अभी फरार

 

अपने शिकार को दबोचकर सड़क पार कर रहा था शेर, तभी युवक बनाने लगा विडियो, शेर को आया गुस्सा  : वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर अपने शिकार को दबोचकर सड़क पार कर रहा होता है, जिसे एक शख्स अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश करता है, लेकिन जंगल के राजा की नजर उस पर पड़ जाती है और वो अचानक से पलट जाता है. पलटने के बाद शेर शख्स को घूरता है और दहाड़ने लगता है. इसके बाद वो भागने लगता है वहीं वन्यजीव विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल सफारी या ऐसी जगहों पर शेरों को देखते समय पर्याप्त दूरी बनाए रखें, साथ ही उन्हें उकसाने या रिकॉर्डिंग करने से बचें.

 

Join WhatsApp

Join Now