शासकीय कोसा बीज केंद्र परसाही में राणा तो बालक शाला में टंडन ने किया ध्वजारोहण

Johar36garh News|शासकीय कोषा बीज केंद्र परसाही अकलतरा में धुमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवसजांजगीर जिले के अकलतरा ब्लॉक के शासकीय कोषा बीज केंद्र परसाही में फिल्ड ऑफिसर श्री जे. पी. राणा के द्वारा झंडा रोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गयी। इस मौके पर फिल्डमैंन रामलाल खैरवार, शिव प्रसाद बैरागी, प्रवर्तक राजकुमार कश्यप, गोरेलाल बंजारे, समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं क्रिमिपालन समूह के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।इस मौके पर श्री जे पी राणा फिल्ड ऑफिसर के द्वारा कोसा कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और ड्रेस का वितरण किया गया। साथ ही शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला पोंडी दल्हा में राकेश टंडन अध्यक्ष जन भागीदारी शाला विकास समिति के द्वारा झंडा रोहण किया गया|

इस मौके पर किर्तन बंजारे प्रधान पाठक शिक्षकगण एवं मध्यान भोजन स्व. सहायता समूह के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर राकेश टंडन द्वारा देश के विभिन्न विभूतियों की पूजा अर्चना कर सभी के योगदानों को याद किया।

See also  खरोरा में हाथ-पैर बांधकर वृद्ध महिला की हत्या