भयानक सड़क हादसा का लाइव विडियो, रौंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य

हैदराबाद में कोठूर Y जंक्शन पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में कई वाहनों की आपस में टकराहट हुई. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. हादसे में तीन ट्रक आपस में टकरा गए. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि तीन ट्रक तेज़ रफ़्तार से आ रहे थे और Y जंक्शन पर आपस में टकरा गए.


इसे भी पढ़े :-सिर-पैर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार, बीजेपी मुस्लिम नेता की सरेआम हत्या


टकराहट इतनी जोरदार थी कि गाड़ियां आपस में उलझ गईं और एक ट्रक पलट भी गया.


इसे भी पढ़े :-तीन छोटे बच्चों के साथ बर्बरता, मुंह में आम ठूसकर पिटाई, तीनो को बांधा था पेड़ से


हालांकि इस हादसे में कितने लोग ज़ख़्मी हुए हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता का विषय बन गया है. यह हादसा सबको याद दिलाता है कि सड़क पर ड्राइविंग करते समय सावधानी बहुत ज़रूरी है. तेज़ रफ़्तार और लापरवाही जानलेवा हो सकती है.

See also  योगी सरकार की पुलिस का यूपीकॉप एप बना आमजन का सारथी

इसे भी पढ़े :-वेटिंग टिकट पर रिजर्वेशन वाले डिब्‍बों में नहीं कर सकेंगे सफर, वरना करना पड़ सकता है भारी परेशानी का सामना



इसे भी पढ़े :-CISF जवान को महिला कर्मचारी ने मारी थप्पड़, कहा था मुझे भी सेवा-पानी का मौका दो, एक रात रुकने का क्या लोगी?