Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के शहर से लगे गांव करूमौहा में एक परिवार को शादी करना और सोशल मिडिया में अपलोड करना महंगा पड़ गया | पुलिस ने उसके घर पर दबिश और उनके खिलाफ अपराध दर्ज़ कर लिया है | मामला रजगामार चौकी है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रजगामार चौकी क्षेत्र में एक युवक ने शादी की फोटो वाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया में अपलोड की. फोटो वायरल होते ही पुलिस टीम को धारा 144 व लॉकडाउन उल्लंघन की भनक लगते ही घर पर दबिश दी गई. जहां बिना अनुमति के शादी व विवाह भोज कराते पाए जाने पर कार्रवाई की गई.
रजगामार चौकी अंतर्गत ग्राम करूमौहा में गौतम कुर्रे निवास करता है. जिसने 21 अप्रैल को शादी की फोटो वाट्सएप और अन्य इलेक्ट्रानिक साधनों में वायरल किया. शादी की फोटो को वायरल होने की तस्दीक करते हुए चौकी पुलिस की टीम उसकी घर पहुंची.जहां शादी का आयोजन होने के साथ विवाह भोज कराया जा रहा था. जिसमें रिश्तेदारों की भीड़ लगी थी. पूछताछ में पता चला कि उन्होंने शादी की कोई प्रशासनिक अनुमति नहीं ली थी. अनुमति का वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वे प्रस्तुत नहीं कर सके. जिसे लेकर रजगामार चौकी पुलिस ने गौतम कुर्रे सहित अड़चन कुर्रे, मंगली बाई, आनंद राम व राधेलाल के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.